Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : सरायकेला प्रखंड के मुरुप टू में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में बुधवार को गर्भवती माताओं को अपने बच्चों के प्रति पोषण को बेहतर बनाने के लिए संतुलित आहार की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गयी।

Advertisements
Advertisements

आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका अनुराधा होता व सहायिका बेहुला देवी ने सही पोषण से ही देश रोशन की संकल्प दिलाते हुए कुपोषण मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। इस दौरान गर्भवती माताओं व अभिभावको को अपने बच्चों को भोजन में पौष्टिकता युक्त हरी साग सब्जी जैसे आलू,बैगन,टमाटर, पपीता,सहजन,बीट,गोभी व सोयाबीन का नियमित प्रयोग करने की सलाह दी गयी। गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त भोजन व पौष्टिक आहार लेने तथा बच्चों को जन्म से छह महीने के बाद ही ऊपरी आहार देने का संदेश दिया गया। गर्भवती माताओं को जन्म के दौरान कम वजन वाले बच्चों के लिए विशेष देखभाल करने की बात बताया गया। अंत में सभी लाभार्थियो को पोषण के प्रति जागरूक रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। मौके पर नामसी हेम्ब्रम, दीपशिखा लोहार,श्रीमती गोप,दीपाली कुमारी,रेशमी हेम्ब्रम व कौशल्या देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed