सरायकेला – खरसावां (संजय मिश्रा) यूआईडी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर राकेश दीप की अध्यक्षता में आधार संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा आधार पंजीकरण प्रक्रिया में बढ़ रहे रिजेक्शन प्रतिशतता को कम करने के लिए संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान यूआईडी से संबंधित सभी ऑपरेटर को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया। ताकि उन्हें कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर ने निर्देश दिया कि ध्यान रखा जाए कि किसी भी आगंतुक को परेशानी का सामना ना करना पड़े। और सभी आवश्यक क्राइटेरिया पूरा करते हुए ही कार्य का निष्पादन प्राथमिकता के साथ किया जाए। बैठक में राजनगर प्रखंड के आधार संचालक को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस बैठक में शिबा बेहरा, परेश रजक, अनूप गागराई ,राम कृष्ण गोराई, कृष्णा महतो सहित अन्य प्रखंड के आधार संचालक उपस्थित रहे।
