Spread the love

बिना परमिट चल रहे बस को किया जप्त

रिपोर्ट : देबाशीष नायक
बहरागोड़ा ।  बरसोल थाना क्षेत्र में  जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा वाहन जांच के दौरान बिना परमिट चलने वाले यात्री बस को किया  जप्त. वहीं ट्रांसपोर्ट माफिया राज्य सरकार को हर माह मोटा चूना लगा रहा है। इलाके में उचित परमिट के बिना ही निजी बसें सवारियां लेकर कई राज्यों से आ रही हैं। इस काम में जुटे लोगों के हौसले काफी बुलंद हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के अलावा उन्होंने कई शहरों में अपने मुलाजिम तक तैनात किए हैं, जो इस सारे कारोबार को चलाते हैं।  सूत्रों से मिली खबर  नियमित रुटीन चैकिंग के दौरान बंशीधर नामक बस को जब्त कर विभागीय  स्तर कार्रवाई की गई है. साथ ही प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी  के अनुसार बंशीधर नामक बस(WB-49 – 0282) पश्चिम बंगाल के  कोलकाता से बहरागोड़ा तक चलाई जा रही थी.  जिसमें जांच के दौरान वैध परमिट नहीं पाया गया एवं अन्य दस्तावेजों में भी भारी कमी पाई गई.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…