-
सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
साहिबगंज(रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो) बड़हरवा-साहिबगंज मुख्य पथ स्थित तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के धमधमिया के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बड़हरवा थाना क्षेत्र के Themselves निवासी सुबोल चंद्र दास जो पैसे से शिक्षक है ,अपने मोटरसाइकिल से किसी काम के लिए तीनपहाड़ की ओर जा रहे थे।इसी दौरान धमधमिया के निकट सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर के टक्कर मार देने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी चिंतामणि रजक ओर स अ नि धमेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली।इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार होने मे कामयाब रहा।पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।समाचार लिखे जाने तक मे पुलिस आगे की कारवाई मे जुटी हुई थी।
Related posts:
