Spread the love

ग्राम सभा हाड़त के प्रधान ने बसंत साहू के खिलाफ ईचागढ़ में शिकायत दर्ज किया…

चाण्डिल: (सुदेश कुमार) रविवार को ईचागढ़ के सोनू होटल में जिला जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद् की बैठक ज्योति लाल मांझी
के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान निगरानी परिषद् ने ग्रामसभा हाड़त के ग्राम प्रधान पर लगायें गये आरोपों की जनकारी लेते हुये । स्थानिय पत्रकार बंसत साहू पर मामला दर्ज करने का निदेशित किया । वही ग्राम सभा हाड़ात के ग्राम प्रधान बुधू सिंह मुण्डा ने निगारनी परिषद् को बताया की बसंत साहू द्वारा मुझे फोन कर बालू बिना चलान के 5 गाड़ी मांगा गया । मेरे द्वारा अस्वीकार करने पर कार्यरत स्थानीय चैनल में खबर ग्राम सभा के नियमों के विरूद्ध छाप कर जिला प्रसाशन को जबरन दबाव देकर कार्यवाही के लिए उकसाया गया ।

वही बताया की जिस व्यक्ति के द्वारा राकॉडडिंग बयान जिला प्रसाशन को दिया गया था । वह व्यक्ति अजय महतो ने ग्राम सभा को लिखित बयान दिया की बंसत साहू के द्वारा लागत से कम में बालू मांग रहा था । मैंने सिर्फ आपना खर्च बताया । वही ग्राम प्रधान बुधू सिंह मुण्डा ने कहा की बंसत साहू ने पंचायत राज वैधानिक कार्यवाही को माफिया तंत्र बताकर ्गलत प्रचार प्रसार किया गया है । बुधू सिंह मुण्डा ने बसत साहू पर आरोप लगाते हुये कहा की अपने निजि लाभ आर राजनिति लाभ पाने के लिए माफिया तंत्र से मिलकर खबर से असैंबेधानिक रूप से जिला प्रसाशन पर दबाव बना कर ग्राम सभा, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को बदनाम किया है । जिसे लेकर बसत साहू पर ग्राम सभा ने ईचागढ़ थाना में ग्राम सभा, राज्य सरकार और जिला प्रसाशन पर गलत रूप से दबाव का आरोप गठित कर लिखित शिकायत किया ।

वही निगरानी परिषद् के कोषाध्यक्ष सह जिला परिषद् ईचा्रगढ़ सह ग्राम प्रधान के अध्यक्ष ज्योति लाल मांझी ने कहा की झारखंड सरकार के द्वारा राजपत्रित अधिसूचना संख्या 436 दिनांक 26 जुलाई 2023 से पंचायती राज के रूप में विकेन्द्रीत किया गया है । वही ज्योति मांझाी ने कहा कि अधिसूचना में प्रकाशित विषयों के प्राबंधान तथा नियमन के लिए पचायंती राज के निमित तथा जनप्रतिनिधियों को चयनित किया गया है । वही ज्योति लाल मांझी ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा राजपत्रित अधिसूचना संख्या 436 दिनांक 26 जुलाई 2023 से पंचायती राज के अनुरूप लधु खनिज के प्रबंधन का अधिकार पंचायतीय राज के अधीन परंपरागत ग्राम प्रधान का है । तथा निगरानी समितियों का है ।

 

 

 

Advertisements

You missed