चांडिल में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने नम आंखों से शहीदों को किया नमन
पुष्प अर्पण कर समाज के योगदानकर्ताओं को किया गया नमन, देशभक्ति की भावना से सराबोर हुआ माहौल
रिपोर्टर : कल्याण पात्रो
चांडिल : प्रखंड के चिलगु स्थित बाबा तिलका मांझी मोड़ पर शुक्रवार को वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन विवेक ट्रेडर्स के संचालक एवं समाजसेवी विवेकानंद गोप ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम में चांडिल क्षेत्र के नेता, समाजसेवी, शिक्षक, डॉक्टर और बुद्धिजीवी वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारत माता के अमर सपूतों के बलिदान दिवस पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व आयोजकों ने चिलगु स्थित बाबा तिलका मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों की छठी बरसी पर एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके उपरांत सभी उपस्थित लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आगे बढ़े और पुलवामा के अमर जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों, समाज सुधारकों, एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा ईमानदार एवं प्रेरणादायक कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देशभक्ति और बलिदान के महत्व की याद दिलाई। आयोजनकर्ताओं ने संदेश दिया कि देश के लिए शहीद हुए जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा, और समाज को उनके दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, समाजसेवियों और युवा संगठनों का विशेष योगदान रहा।