Spread the love

अनगड़ा के गौतम धारा में टुसु मेला सम्पन्न
राँची/अनगडा़ :  जोन्हा फॉल गौतम धारा में‌ शनिवार को घुरती  टुसू मेला धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। टुसू मेला का आयोजन टुसू मेला समिति गौतम धारा ने किया  । मेला देखने आस-पास के दर्जनों गाँव से काफी संख्या में लोग पहुंचे। मेला में मुख्य अतिथि  जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ  महतो, विशिष्ट अतिथि  जेएलकेएम  केन्द्रीय सचिव बालेश्वर बेदिया, गुड़ीडीह मुखिया विजय उरांव,  जोन्हा मुखिया कृष्णा मुण्डा व अन्य उपस्थित रहें । मेला का अध्यक्षता धनंजय महतो व संचालन अशोक महतो  ने किया। आसपास के दर्जनों गाँव से लोग चौड़ल लेकर नाचते गाते ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीण मेला पहुंचे। सभी चौड़ल टीम को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को‌ मेला समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। टुसू मेला में टुसू का  प्रदर्शनी किया गया। टुसू मेला में आकर्षक टुसू प्रदर्शनी करने वाले टीम को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ चौड़ल‌ का प्रथम पुरूस्कार  भेलकी कटम टोली रसोराज मुण्डा एण्ड टीम को 5500/  द्वितीय पुरूस्कार चंद्राटोली सरिता देवी एण्ड टीम को 5000/-  तृतीय पुरस्कार कोयनार डीह नेहा कुमारी एण्ड टीम 4500/- एवं पांच टीमों को 1000- 1000/- रुपये सांत्वना पुरस्कार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया अतिथि देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि टुसू मेला झारखंड की सास्कृतिक पहचान की प्रतिक है। इसका संरक्षण करना हम सभी  का दायित्व है।  विशिष्ट अतिथि मुखिया विजय उरांव ने कहा कि अपनी संस्कृति एवं परम्परा को बचाने एवं संरक्षण करने की जरूरत है।
मेला का सफल आयोजन में अध्यक्ष धन्नजय महतो, मेला समिति सचिव रामटहल महतो, कोषाध्यक्ष हरिहर महतो, मुन्ना उरांव, राजेन्द्र  महतो, हरेन्द्र महतो, अचरज महतो, मणिराम महतो, , भरत महतो लक्ष्मी कांत महतो, बुधराम लोहरा पंकज महतो नगेन्द्र महतो,  बंटी महतो बुधराम बेदिया सीताराम महतो सुरेन्द्र महतो का सराहनीय योगदान रहा।