Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

बहरागोड़ा संवाददाता  : देबाशीष नायक

बहरागोड़ा । वरिष्ठ पत्रकार  अजय पांडेय का असामयिक मौत से  क्षेत्र में  शोक की लहर है। बहरागोड़ा क्षेत्र के पत्रकारों ने बहरागोड़ा शाखा मैदान में एकत्र होकर  दिवंगत आत्मा  के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किये । बता दें कि उपस्थित सभी पत्रकारों ने गहरा दुख जताते हुए मौन रहकर श्रधांजलि दिया । मौके पर  इला पाल,प्रकाश मित्र,वासुदेव करण,पार्थ परीडा, निलेश बेरा,हिमांशु करण,देबाशीष नायक व अन्य उपस्थित रहें ।

You missed

दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र में 3 मार्च को महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में तीन गिरफ्तार…