कार्यकर्ता अपनी मेहनत से पार्टी के विचारों को राज्य के हर गांव, हर घर तक पहुँचाने का कार्य करें: रामचंद्र सहिस
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित धर्मशाला में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो के अध्यक्षता में ग्राम प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव सह ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी रामचंद्र सहिस ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों से लगभग 100 लोगो ने आजसू का दामन थाम लिया. सभी नए लोगो को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो ने कहा की राज्य की जनता में यह विश्वास है कि आजसू राज्य में बेहतर वातावरण बना सकती है. राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए ज़िद की आवश्यकता है. चूल्हा प्रमुख गांव गांव घूम कर काम कर रही है. फनी भूषण महतो ने बूथ और संगठन को मजबूत करने की बात कही. चूल्हा प्रमुख एक भीड़ नही है बल्कि सभी के साथ भिड़ने के लिए तैयार है. सुदेश महतो का देन है जो आज जेएसएलपीएस की महिला ग्रुप पूरे क्षेत्र में एकजुट होकर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में एक ग्राम प्रभारी होगा जो उस गांव के चूल्हा प्रमुख को सपोर्ट करेगी.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव सह ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी राम चन्द्र सहिस ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत करने और हर व्यक्ति के दुःख सुख से जुड़ने के उद्देश्य से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी की मजबूत संरचना में ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख को विशेष महत्व दिया है. यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है जो सत्ता पर बैठे लोगों के समझ में नहीं आती है. उनको उनके सोच पर छोड़ कर हमें पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए लोगों की सेवा करनी होगी. उन्होंने बताया की कार्यकर्ता अपनी मेहनत से पार्टी के विचारों को राज्य के हर गांव, हर घर तक पहुँचाने का कार्य करें. कार्यकर्ता आगे आकर अपनी जिम्मेदारी के तहत कार्य करें. मुख्य अतिथि रामचंद्र सहीष ने कहा की सुदेश महतो ने 15 मार्च तक चूल्हा प्रमुख बनाने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा की जिस गांव में अभी तक ग्राम प्रतिनिधि नही बना है उसे जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया. ग्राम प्रभारियों को नए जनादेश की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि यह चुनावी साल है. समय कम है ऐसे में पार्टी की हर इकाई और हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनाकांक्षाओं के अनुरूप और पार्टी को सशक्त बनाने के लिए काम करना होगा.
इस मौके पर जिला प्रभारी रवि शंकर मोर्या, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मंगल टुडू, उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, प्रखंड प्रभारी दीपक मर्दिना, निर्मल महतो, दीपक अग्रवाल, नवीन महतो, अशोक बारीक, निरंजन महतो, चूल्हा प्रमुख दीदी अंबिका महतो, सुनीता महतो, रेखा महतो, कविता महतो, जया महतो, लिपिका महतो, बेला महतो, देवाशीष दास, चंद्र मोहन नायक, निलेश महतो, दुर्योधन कुंभकार आदि उपस्थित थे.