Spread the love

गोपीनाथपुर के जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू पर गिर सकती है ,गाज। लाभुकों ने फिर एक बार खटखटाया आपूर्ति विभाग का दरवाजा।

राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप) :- राजनगर प्रखंड के गोपीनाथ जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू(अनुज्ञप्ति संख्या 02/2006)के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग को लेकर बादाम तलिया और गोपीनाथ गाँव के लाभुक पहले जिला आपूर्ति पदाधिकारी फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष पहुँचे।और जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू के खिलाफ जल्द कारवाई करने की मांग की।
लाभुकों ने कहा प्रदीप साहू द्वारा प्रति माह राशन में कटौती की जाती है।और यदि लाभुक कुछ कहते है तो उन्हें डांट फटकार किया जाता है।लाभुकों ने यह भी कहा कि इससे पहले भी दो बार राशन कटौती की शिकायत पर प्रदीप साहू पर कारवाई की गई थी।इसके बावजूद सुधार नही हो पाया।
इस बार ग्रामीणों ने प्रदीप साहू को बर्खास्त करने की माँग रखी है।और कहा बादाम तलिया गाँव के लाभुकों को अन्य राशन डीलर के साथ टैग किया जाय। हमें अब प्रदीप साहू से राशन नही चाहिय।
बता दें कि गोपीनाथपुर जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू के विरोध में ग्रामीणों ने 16 सितंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।लेकिन अब तक कोई कारवाई ना होता देख,शुक्रवार को फिर एकबार बादामतलिया और गोपीनाथपुर के ग्रामीण जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिले।वहीं सरायकेला से लौटने के बाद प्रखंड आपूर्ति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर जल्द कारवाई की मांग की।एवं कहा : हम सब ग्रामीण सह लाभुकों की मांग है प्रदीप साहू राशन डीलर के ऊपर कारवाई हो।अन्यथा हम इस महीने का राशन नही उठाएंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed