Spread the love

हावड़ा रैलवे डिवीजन द्वारा बबलु मंडल एंव अन्य को रैलवे परामर्शदात्री का सदस्य किया मनोनीत…

झंटु पाल काठीकुंड :
सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता बबलु मंडल को की पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीज़न के डिवीजनल रेलवे मैनेजर द्वारा जारी पत्र के माध्यम से शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन हेतु स्टेशन परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है ।

जारी पत्र में बबलु मंडल के साथ कामेश्वर गुप्ता,रघुनाथ दत्ता, राम नारायण भगत, एंव शोभा देहरी को भी परामर्श दात्री का सदस्य मनोनीत किया गया है,उपरोक्त सभी सदस्यों के द्वारा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन की साफ़ सफ़ाई एवं यात्रियों की सुविधा हेतु एंव अन्य जनहित के मुद्दों के अन्य मुद्दों पर भी समय समय पर अपना सुझाव देंगे !!

You missed