Spread the love

कांदरबेड़ा चौक पर बस और ट्रक में हुई टक्कर, कई यात्री घायल

चाण्डिल संवाददाता :  कल्याण पात्रो

सरायकेला-खरसावां : चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक के समीप गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रांची से जमशेदपुर जा रही नटराज बस संख्या जेएच 05 बीक्यू 9427 और बोकारो की ओर जा रहे ट्रक संख्या जेएच 09एबी 5503 के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री और ट्रक का खलासी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रांची की ओर से तेज रफ्तार से आई हुई कंधार बड़ा चौक के समीप डोबो की ओर मुड़ गई. वही उसी समय पारडीह की ओर से चांडिल की ओर जा रहे ट्रक के साथ उसकी जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना की सूचना मिलते हैं चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में ट्रक के खलासी सुमन बबुरी कॉपर टूट गया है. दुर्घटना के बाद चांडिल थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटकर आवागमन सुचारू करने का काम कर रही है.