Spread the love

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर कन्वेंशन सेंटर दुमका में सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक आयोजित…

जीरो एरर के साथ करें लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपने कर्तव्यों का निर्वहन – उपायुक्त…

हर एक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे,इसे सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements

आज शुक्रवार को कन्वेंशन सेंटर दुमका में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्य करने वाले पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरस: पालन हो,इसे सुनिश्चित करें।जीरो एरर के साथ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं।निर्धारित रूट चार्ट का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें एवं किसी प्रकार की कोई कमी रहने पर अपने एईआरओ को अवगत कराएं ताकि उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे,इसकी जांच कर लें – उपायुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा रैंप,पानी,महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय,बिजली,चार्जिंग हेतु सॉकेट,मतदान केंद्र तक पहुँच पथ निश्चित रूप से उपलब्ध रहे,इसकी जांच सेक्टर पदाधिकारी कर लें। अगर किसी मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो इसकी सूचना दें ताकि उक्त मतदान केंद्र को चिन्हित करते हुए निश्चित रूप से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके।

सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होगा ताकि जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कठिनाई नहीं हो।बूथ निरीक्षण के दौरान इसका भी ध्यान रखें।

सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मॉक पोल एवं मतदान प्रारंभ हो

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मॉक पोल एवं मतदान प्रारंभ हो,सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।मतदान के दिन ईवीएम की तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए सभी प्रखंड में इंजीनियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने सभी संशय को दूर कर लें ताकि मतदान दिवस के दिन आपको अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी।मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी।आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी।

पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में लोग एकत्रित नहीं होंगे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पोलिंग कंपार्टमेंट में मतदान करने वाले मतदाता के अलावे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।इसका ध्यान रखा जाय कि कोई भी अधिकारी,सुरक्षा बल के जवान या चुनाव कराने गए अधिकारी पोलिंग कंपार्टमेंट में किसी भी परिस्थिति में नहीं जाए।

सुरक्षा बल के जवान किसी भी परिस्थिति में बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे,सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।मतदान दिवस के दिन पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी राजनैतिक दल का कार्यालय अथवा भीड़ नहीं रहे,इसे सुनिश्चित करेंगे।

मतदान दल के लिए 2 ईवीएम डिस्पैच सेन्टर बनाये जायेंगे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दल के लिए 2 ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाये जाएंगे ताकि वे अपना सभी सामग्री प्राप्त कर अपने मतदान केंद्र के लिए ससमय प्रस्थान कर सकें।दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज एवं एसपी कॉलेज दुमका को ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10-12 मतदान केंद्रों को मिलाकर 1 सेक्टर बनाया जाएगा।कहा कि पोल के पहले रुट का सत्यापन,मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित आदि कार्य अपने स्तर से कर लें।कई बार एपिक कार्ड नहीं रहने के कारण कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं।उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक 12 फोटो युक्त पहचान पत्र की भी जानकारी दें ताकि वे उन्हें दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी दें

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी दें।वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके कोई भी मतदाता चुनाव से संबंधित शिकायत, जानकारी,मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने अथवा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ से समन्वय स्थापित कर वोटर स्लिप का वितरण भी सुनिश्चित कराएंगे।मतदान से पूर्व वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएंगे।सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर 2 घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट देंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कराने गए मतदान दल ईवीएम के साथ ही रहेंगे एवं किसी भी परिस्थिति में ईवीएम छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।रिज़र्व बीयू, सीयू तथा वीवीपैट पर रिज़र्व का स्टीकर सटा होगा।सभी रिज़र्व ईवीएम सुरक्षा बल के निगरानी में होंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निदेश दिए।

Advertisements

You missed