- 28 वर्षों बाद गुरु शिष्य का हुआ समागम
रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक
राँची/ अनगड़ा । जी पी हाई स्कूल हेसल अनगड़ा के 1997 बेच के पासआउट विद्यार्थियों ने शिक्षक विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया । यह आयोजन प्रखंड के गेतलसूद जलाशय के तट में सम्पन्न हुआ । इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को सफल जीवन के लिये आशीर्वाद दिया । बृजलाल महतो ने बताया वर्तमान समय के भौतिक युग में शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच में जो दूरियां है वो इस तरह के आयोजन से दूर होगा विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देना इस बात का प्रमाण है कि 28 वर्षों के बाद आज भी विद्यार्थियों में अपने गुरुजनों के प्रति वही सम्मान और प्रेम है जो पुर्व में था इससे उत्तम चरित्र और उत्तम संस्कार का पता चलता है । बलराम महतो ने बताया विद्यार्थियों द्वारा 28 वर्षों बाद शिक्षकों को इस तरह का आयोजन कर सम्मान देने से गदगद हुए सभी विद्यार्थियों को सफल जीवन का आशीर्वाद दिया । बिमला देवी ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत से विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान नहीं करतें इस तरह के आयोजन को देखकर ऊनके भीतर भी शिक्षकों के प्रति सम्मान बढ़ेगा । विद्यार्थी जिसमें सुरेंद्र प्रमाणिक जयनाथ सुनील सतीस गणेश सहदेव मनोज राजकुमार राजेश अजय अगमलाल शामिल रहें । शिक्षक शिक्षिकाएं जिसमें ब्रजेश राजकिशोर दिलीप बलराम बृजलाल मोहन धनेश्वर हरिलाल खेदना बिमला बिना बसंती सुनीता नीलिमा व सिमा शामिल रहें ।
