Spread the love

कपाली में मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या मामले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला – खरसवां ।  जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को हुए युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन (उम्र 30 वर्ष), पिता- मोहम्मद सिराज, निवासी अंसारनगर, डेमडुबी (थाना-चांडिल, कपाली ओपी) के रूप में हुई थी। चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अरविन्द कुमार बिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 15 अप्रैल की दोपहर करीब 2:30 बजे की है जब ताजनगर स्थित तस्लीमा नेता के घर के पीछे की बाउंड्री में मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से सना पत्थर एवं ईंट बरामद किया। मृतक की पत्नी अरीबा परवीन के बयान पर कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें मोहम्मद सहबान, साजन (पिता- साबिर), और अफाक को नामजद आरोपी बनाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमे मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू तथा मो. कलीम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर और ईंट, मृतक मो. हुसैन का वीबो कंपनी का टूटा हुआ काला एंड्रॉयड फोन, सलाउद्दीन और सोनू के पास से अन्य दो एंड्रॉयड फोन, मो. कलीम के पास से ओप्पो कंपनी का एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है। मो. सलाउद्दीन पूर्व में दो मामलों में आरोपी रह चुका है एक में धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और दूसरे में हत्या के आरोप में। छापामारी टीम में चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मुंडु, मनोज मिश्र सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 17 अप्रैल को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की आगे की जांच जारी है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…