ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह मुंडा का नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को
लेकर मुख्यमंत्री के नाम सिल्ली प्रखंड एवं अंचल को ज्ञापन सौंपा
राँची (अर्जुन कुमार ) ग्राम प्रधान सह सिल्ली के अध्यक्ष वासुदेव सिंह मुंडा का नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री झारखंड के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सिल्ली को एक ज्ञापन सौंपा गया । सात सुत्री मांग जिसमें पेशा कानून प्रभावी होना ग्राम प्रधान का जिला स्तरीय परिचय पत्र भूमि खरीद बिक्री व दाखिल खारिज में ग्रामसभा की भागीदारी सुनिश्चित करना ग्राम सभा द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र ग्रामप्रधान के मानदेय में वृद्धि, पंचायत में सरकारी योजना उद्घाटन शिलान्यास में ग्रामप्रधान का नाम शिलापट्ट में दर्ज किया जाय, जीवन बीमा किया जाय इत्यादि शामिल है । मौके पर बिसा पंचायत ग्रामप्रधान उमेश बड़ाईक गौर सुंदर मांझी राजाराम बेदिया भोलानाथ बड़ाईक समेत कई ग्रामप्रधान उपस्थित रहे ।
