Spread the love

सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत रविवार को साहेबगंज स्थित पूर्व के सीआरपीएफ कैंप के समीप जमीन से अचानक से पानी की धार निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने पहले इसे पेयजल पाइपलाइन का फटना मानकर सामान्य घटना के रूप में ली। परंतु उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल पाइप लाइन नहीं होने के बाद लोगों में जमीन से पानी का लगातार निकलना कौतूहल का विषय बन गया। और जमीन से निकल रहे पानी के सोते को देखने के लिए उत्सुकतावश लोग पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि देर शाम तक जमीन से पानी निकलने का क्रम जारी रहा है। अभाव में पानी पानी की चाहत और जल संरक्षण की बात करने के स्थान पर जमीन से निकल रहे उक्त जल

You missed