Spread the love

सरायकेला: सरायकेला के दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में रविवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अगुवाई में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि

31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रिय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं. उनके प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रमके तहत पुलिस के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया व एकता रैली निकाली गयी. रैली पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई व मुख्य मार्ग होते हुए दुगनी गांव तक गई व जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, सार्जेंट दिलीप कुमार, थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.
Advertisements

You missed