हरी झण्डी के साथ चांडिल की बदलेगी तस्वीर, कई पुराने ट्रेनों के साथ नये ट्रेनों का ठहराव हुआ प्रारंभ…
चांडिल: परमेश्वर साव
चांडिल के विकास में रेलवे इन दिनों बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है । इसी कड़ी में शनिवार से चांडिल जं0 में कई पुराने ट्रेन के साथ नये ट्रेनों का ठहराव आज से प्रारंभ हो गया है । ट्रेन संख्या .22891 हावड़ा-रांची इन्टरसिटी एक्सप्रेस को रांची ससांद संजय सेठ, ईचागढ़ विधायक सविता महतो और आद्रा मंडल के डीआरएम सुमित नरूला ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर ट्रेन को रावाना किया ।
कोरोना महामारी के कारण चांडिल स्टेशन में पूर्व से चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव बंद था । जिसे लेकर स्थानीय लोगों को आवागमन के साथ रोजगार पर भी असर पड़ रहा था । लगातार रांची सांसद संजय सेठ और ईचागढ़ विघायक सविता महतो की प्रयास पर रेलवे ने पुराने और सांसद संजय सेठ के पहल पर कई नये ट्रेनों का ठहराव की स्वीकृती दी । आज 9 सितम्बर से चांडिल जं0 में ट्रेन संख्या .22891/22892 हावड़ा-रांची इन्टरसिटी एक्सप्रेस को रांची सांसद संजय सेठ ईचागढ़ विधायक सविता महतों आद्रा मंडल के डीआरएम सुमित नरूला ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर ट्रेन को रावाना किया ।
वही ट्रेन संख्या 12801/12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18181/18182 टाटा थावे एक्सप्रेस और 18615/18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस और एक नई ट्रेन 18185 /18186 टाटानगर गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव की स्वीकृती मिली है । 9 सितंबर 2023 से चांडिल स्टेशन में 13287/13288 दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस , 22891/22892 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस , 28181 /28182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस और दिनांक 10 सितंबर 2023 से 13511/13512 टाटानगर आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है ।
वही फ्लैग ऑफ समारोह में आद्रा डिविजन के डीआरएम सुमित नरूला ने संजय सेठ और सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । आद्रा डिविजन के डीआरएम सुमित नरूला ने अपने सम्बोधन में कहा की चांडिल के स्थानीय लोगों की मांग पर तत्काल चार ट्रनों की ठहराव की स्वीकृती दी गई है वही संजय सेठ ने कहा की देश के अमृत काल के दौरान 6 ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ कर, वही आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।