Spread the love

जमशेदपुर – आपदा काल में स्वयं सेवी संस्था ने बढ़ चढ़ हिस्सा लेकर जिले को योगदान देकर संकट से उभरने का काम कियाहै । ऐसे ही हर विपरीत स्थिति, चाहे वो कोरोना काल में उत्पन्न हुई हो या यास तूफान के वजह से, निस्वार्थ सेवा पिडित परिवार को मारवाड़ी युवा मंच ,जमशेदपुर शाखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है  । इसी कड़ी में मंच के साथियों ने याश तूफान से पीड़ित लोगों की मदद की। बागबेड़ा और आदित्यपुर में 200 पैकेट ब्रेड वितरण किया गया और साथ ही आदित्यपुर के निचले इलाकों में पीड़ित लोगो के रहने की व्यवस्था की ।पीड़ित बस्ती वासियों के बीच दूध,फल के साथ भोजन भी वितरण किया गया।इस सेवा कार्य में *मुख्य रूप से लिप्पु शर्मा,अमित खंडेलवाल,विवेक पुरोहित,आशुतोष काबरा,सोनू शर्मा,जय पारीक,अविनाश खंडेलवाल,संदीप अग्रवाल* आदि सदस्यों का पूरा  सहयोग मिला.