Spread the love

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने कोविड-19 जागरूकता

एवं युवा सम्मेलन का किया आयोजन…..

सरायकेला। आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से खरसावां के बड़ाबाम्बो रोड स्थित तसर फार्म मैदान में कोविड-19 जागरूकता एवं युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता एवं संगठन के विस्तार की जानकारी देते हुए हो समाज के अधिकांश लोगों को आदिवासी हो समाज महासभा से जुड़कर सामाजिक कार्य में सहयोग करने की अपील की गई। चाईबासा में बीते 23 जनवरी को हुई घटना की जानकारी देते हुए इसकी कड़ी निंदा की गई। तथा इससे सावधान रहने की अपील की गई।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की प्रदेश कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गोविंद बिरुवा को प्रदेश अध्यक्ष, नरसिंह बिरुली को प्रदेश उपाध्यक्ष, शंकर चातोम्बा को प्रदेश सचिव एवं शंकर सिधू को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियमावली के तहत बनाया गया। मौके पर सभी को हो भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही महासभा की नियमावली के अनुसार बाकी पदों का विस्तार करते हुए पूर्ण करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम से प्रभावित होकर 11 लोगों ने आदिवासी हो समाज महासभा की सदस्यता के लिए आवेदन दिया।

कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी, उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह हेंब्रम, कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकू, सांस्कृतिक सचिव प्रियतम उर्फ प्रकाश पूर्ति, संगठन सचिव सुशील सवैया, धर्म सचिव सोमा जेराई, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष गोमेया सुंडी, मदन बोदरा, सावन सोय, उपेंद्र बानरा, दुर्गाचरण बारी, गणेश गागराई, मानकी कोल झारखंड बोदरा, शेरसिंह बिरुली, राहुल पूर्ति, सिकंदर हेंब्रम, बबलू बिरुवा, रामचंद्र सामड, तारामनी बांदिया, लादू देवगम, तूराम हेंब्रम, विजय सिंह बोदरा, विक्रम हेंब्रम, सूरा गागराई, रानी बोदरा सहित दर्जनों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Advertisements

You missed