बी रामाकृष्णा को ललिता ने दी धमकी, कहा
ज्यादा दिन का मेहमान नही हो, बी रामाकृष्णा ने
लगाई सुरक्षा की गुहार….
सरायकेला : गम्हरिया का बी रामाकृष्णा अपनी पत्नी और बेटा को पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। बी रामाकृष्णा का दो वर्ष का बेटा व पांच माह की गर्भवती पत्नी ललिता महतो को ससुर देवेन्द्रनाथ महतो द्वारा एक साजिश के तहत पिछले एक वर्ष से मायके बुलाकर घर में बंधक बनाकर रखा गया है। और पत्नी ललिता भी अब अपने पिता के झांसे में आकर बी रामाकृष्णा को पति मानने से इनकार कर रही है। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच बी रामाकृष्णा ने अपनी पत्नी ललिता पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
शनिवार को सरायकेला में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बी रामाकृष्णा ने बताया कि एक अगस्त को उन्होने अपनी पत्नी ललिता महतो को फोन की। जिस पर ललिता महतो ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम ज्यादा दिन का मेहमान नही हो। साथ ही केस करते हो कहकर देख लेने की धमकी भी दी। रामाकृष्णा ने कहा कि उसके साथ बातचीत व दी गयी धमकी का रिकार्डिंग मेरे पास है। और इसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करूंगा। उन्होने कहा कि मेरा केस सरायकेला व चांडिल कोर्ट में चल रहा है। इस बीच मेरे साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटने पर इसकी सारी जिम्मेदारी ललिता महतो की होगी। मैं केस के सिलसिले में विजयवाड़ा से सरायकेला आता जाता रहता हूं।
इस बीच मेरे साथ कोई घटना घटती है तो सारी जिम्मेवारी ललिता महतो की होगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनो पूर्व ललिता ने मुझे विजयबाड़ा एक लेटर भेजी थी। जिसमे लिखी थी कि उसे उसकी दीदी और जीजा टॉर्चर कर रहे है। कहा कि ललिता को उसके साथ बातचीत करने का मौका दिया जाए। जिसमें वह फैमिली व अपने बच्चे के बारे में खुलकर बात कर सके।
ताकि सारा मामला क्लियर हो जाएगा। फैमिली कोर्ट में 57/21 में उसका और ललिता का केस चल रहा है। इसमें ललिता का जीजा या उसके जीजा का दोस्त क्यो इंटरेस्ट ले रहा है। केस के डेट पर ललिता को अपने पिताजी के साथ आना चाहिए। न कि उसके जीजा के दोस्त के साथ आना चाहिए। इस बात को भी ललिता द्वारा क्लियर करना चाहिए। बताया कि ललिता को उसकी मां ने 15 मार्च 2022 को वकील के माध्यम से एक नोटिस भेजी है लेकिन उसका जवाव आज तक उन्होने क्यो नही दी। उन्होने कहा कि ललिता का परिवार ललिता को अपने कब्जे में रखकर हमसे दूर रखना चाहते है जबकि ललिता मेरी पत्नी है जो मेरे साथ रहना चाहेगी।