Spread the love

तितिरबिला मे हुई घटना के विरोध में 31 जुलाई को कोल्हन बंद रहेगा, चांडिल के स्थानिय लोगों ने भी टायर जलाकर बंद का समर्थन किया …

चांडिल: कल्याण पात्रा /सरायकेला जिला के तितिरबिला में सड़क चौड़ीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रोका था । जिससे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाही के दौरान महिला पुरूष पर लाठी चार्ज किया साथ ही 6 लोगों पर सरकारी कार्य में बाघा को लेकर जेल भेजा दिया गया । जिससे लेकर तितिरबिला ग्राम सभा ने 31 जुलाई 2024 को आदिवासी समुदाय 5 सूत्री मांगों के साथ कोल्हन बंद का एलान किया।

Advertisements
Advertisements

जिसे लेकर चांडिल प्रखंड के रधुनाथ मूर्मू चौक कान्दरबेड़ा में स्थानीय आदिवासी समुदाय के युवा वर्ग टायर जलाकर 31 जुलाई 2024 को कोल्हान बन्द का समर्थन किया । कहा कि जिस तरह विकास के नाम पर आदिवासीयों की भूमि का अधिग्रहण और हस्तांरण किया जा रहा है इसे विरोध करते है ।

 

 

Advertisements

You missed