Spread the love

 

ट्रक के चपेट में आने से 15 वर्षीय युवती का पैर को कुचला


सरायकेला – खरसवां जिले के आदित्यपुर थाना के शान्तिनगर के समीप 10 चक्का ट्रक ने 15 वर्षीय युवती का पैर को कुचला दिया । ग्रामीणो ने ट्रक और चालक को आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया । वही ग्रामीणों ने बताया की युवती सपड़ा के तेतुल डांगा की रहने वाली है सुबह गम्हरिया बाजार से बाजार कर लौट रही थी । पीछे से 10 चक्का ट्रक के खलासी साईट गिरने से युवती का पैर ट्रक का चक्का चढने से बुरी तरह कुचल दिया । वही ड्राइवर ने बताया की ट्रक में जिप्सम लोड है जो गम्हरिया से सपड़ा जाने के क्रम में युवती मोटरसाइकिल से टकराने से साईकिल गिर गई ओर चक्का के नीचे पैर आने से घटना हुई । वही तत्काल आदित्यपुर थाना कार्यवाही करते हुये ट्रक को जप्त करते हुये चालक को हिरासत में ले लिया ।
Advertisements

You missed