अवैध बालू भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, खनन विभाग ने जब्त किया 5 हजार सीएफटी बालू, बालू माफियाओं में हड़कंप
रिपोर्टर : कल्याण पात्रा
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो गांव में छापेमारी कर करीब 5 हजार सीएफटी अवैध रूप से संचित बालू जब्त किया। खनन विभाग के जिला निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि जब्त किए गए बालू को विधिवत ईचागढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही बालू भंडारण करने वालों की जमीन संबंधी जांच शुरू कर दी गई है जिसके आधार पर संबंधित जमीन मालिकों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। लगातार दूसरे दिन चली इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार रात को प्रशासन ने चार हाइवा बालू जब्त किए थे और अगले ही दिन 5 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त करने से कारोबारियों में दहशत का माहौल है। खनन निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र बालू के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात हैं जहां प्रशासन की सख्ती के बावजूद माफिया नए-नए तरीके अपनाकर इस गोरखधंधे को जारी रखे हुए हैं।
