जमशेदपुर : दो दिन नो इंट्री, उद्योगों और कारोबारियों को होगी परेशानी…
दीप सागर… ✍️
जमशेदपुर : शहर में दो दिनों तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन की ओर से जारी दो अलग-अलग सर्कुलर के तहत 29 मार्च और 31 मार्च को नो इंट्री लागू रहेगी।
29 मार्च को नो इंट्री:-
हिंदू उत्सव समिति की नववर्ष यात्रा को देखते हुए 29 मार्च को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लागू की गई है। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, हालांकि बसों को चलने की अनुमति दी गई है।
31 मार्च को ईद को लेकर प्रतिबंध
31 मार्च को ईद के मौके पर सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नो इंट्री रहेगी। इस दौरान भी भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो सकेगा, लेकिन बसें सामान्य रूप से चलेंगी।
इस संबंध में जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है।
उद्योगों और व्यापारियों पर पड़ेगा असर:-
दो दिन तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगने से उद्योगों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होने से औद्योगिक कार्यों और व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ने की संभावना है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से योजना बनाएं।