Spread the love

डीएसई ने नव प्राथमिक विद्यालय डोमजुड़ी का किया औचक

निरीक्षण, पाई खामियां, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश…..

 

सरायकेला Sanjay । जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम द्वारा शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय डोमजुड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। प्रातः 8:50 बजे विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक ने पाया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह सहायक अध्यापक सत्यभानु महतो उपस्थित थे। विद्यालय में प्रति नियोजित सहायक अध्यापक फाल्गुनी महतो द्वारा बताया गया कि प्रधान शिक्षक गैस लाने गए हैं। जिसके बाद प्रधान शिक्षक 9:05 बजे विद्यालय पहुंचे l शिक्षा सचिव झारखंड रांची के निर्देशानुसार पूरे जिले के विद्यालयों का सभी अधिकारियों को जांच करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है l

Advertisements

विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में अनुशासन का कमी पाया गया। एवं विद्यालय के सभी प्रकार का पंजी अप टू डेट नहीं पाया गया। विद्यालय का तीन कमरा जो वर्ष 2009 में निर्माण हुई थी उनका उपयोग नहीं हो रहा है और पूर्व में बनी दो कमरा में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय में सभी बच्चों को पोशाक दिया गया है और मध्यान्ह भोजन मेनू के आधार पर पाया गया। और ई विद्यावाहिनी में पुस्तक का अपलोड नहीं किए थे। और ई विद्यावाहिनी में छात्र छात्राओं का प्रतिदिन का उपस्थिति भी नहीं बनाएं थे। और ना है इस संबंध में कार्यालय को किसी तरह का सूचना नहीं दिया गया था।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार की पंजी अप टु डेट करते हुए तथा विद्यालय के रंग रोगन कराते हुए 3 दिनों के अंदर जिला कार्यालय को इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। सभी पंजी एवं अन्य मे प्रधान शिक्षक द्वारा एक भी हस्ताक्षर में तिथि नहीं डाले गए थे और विद्यालय के साफ-सफाई भी अच्छी नहीं पाई गई। जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस पर काफी खेद जताते हुए काफी निंदा की। और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी विद्यालयों को सभी प्रकार के पंजी का संधारण तथा समय सारणी पर अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

You missed