हरदेव कंस्ट्रक्शन के साईड में हुए फायरिंग के अभियुक्त गिरफ्तार…
अमन श्रीवास्तव गैंग के दो कुख्यात गिरफ्तार…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। इसी प्रेंस कांफ्रेंस में पत्रकारों बताया गया।
रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उनके निर्देशानुसार पु.अ.नि. रघुनाथ सिंह थाना प्रभारी पतरातू के नेतृत्व में पतरातू डैम के समीप किंग रेस्टोरेंट में छापामारी की गई ।
जिसके क्रम में दो कुख्यात अभियुक्त सन्नी कुमार पिता रंजीत सिंह उम्र 24 वर्ष जिला बेगूसराय निवासी एवं ब्रजेश कुमार पिता नरेश पासवान उम्र 20 वर्ष जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल , 315 की जिंदा गोली बरामद की गई । पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों अमन श्रीवास्तव गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। अपनी स्वीकारोत्ति बयान में इनके द्वारा जानकारी दी गई कि विगत तिथि 02-05-2023 को पतरातू अंतर्गत हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइट पर फायरिंग की घटना का अंजाम दिया गया था। रंगदारी की मांग को लेकर अमन श्रीवास्तव के इशारे पर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।
इनके द्वारा यह बताया गया कि दोनों आरोपी हैं। इसके पूर्व भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। यह जानकारी दी गई कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के निर्देश पर ही दोनों अपराधी घटना का अंजाम के उद्देश्य पतरातू पहुंचे थे। इसी संबंध में पतरातू में कांड संख्या 78/2023 दिनांक 06-05-2023 धारा 25 (1- b)a/26/25 अंकित किया गया।
Related posts:
