Spread the love

अकीदत के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार, देश की तरक्की के लिए मांगी गई दुआ…

कुकड़ू:विद्युत महतो

Advertisements
Advertisements

चांडिल अनुमण्डल के कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा ईदगाह, तिरुलडीह नूरी मस्जिद, ईचागढ़ के आमाडा, गौरांगकोचा, निमडीह के सिंदूरपूर मस्जिद एवं चांडिल मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। इस रोजेदारों ने मुल्क की सलामती व आपसी भाईचारा की डोर को मजबूत करने के लिए सामूहिक दुआ मांगी।

इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कई मस्जिद में जगह नहीं मिलने पर रोजदारों ने छत पर और आसपास की मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा किया। ईद त्यौहार को लेकर लेकर जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया था एवं सभी मस्जिदों व इदगाह के समीप पुलिस एवं दंडाधिकरियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

इधर शांतिपूर्ण और भाईचारगी के साथ ईद का त्यौहार संपन्न कराने को लेकर अंजुमन इस्लामिया कमिटी, तिरुलडीह के सचिव असगर अली अंसारी ने सरायकेला-खरसावां पुलिस प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दिया है, साथ ही आभार भी जताया है।

Advertisements

You missed