Spread the love

विधायक प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर खरसावां के आमदा में 500 बेडेड अस्पताल को शुरू करने की मांग की।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। स्वास्थ विभाग के विधायक प्रतिनिधि कुंवर अनूप सिंह देव ने कहा है कि खरसावां के आमदा में बन रही 500 बेड का अस्पताल विगत कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। बता दें कि अस्पताल के निर्माण के लिए 152 करोड रुपए की लागत की राशि का आवंटन हुआ था। अस्पताल को पुनः चालु करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कुंवर अनूप सिंह देव ने रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के राजखरसावां में वर्ष 2011-12 में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के दिशा निर्देश पर अस्पताल की निर्माण कार्य की शुरूआत हुई थी। जो 500 बेडेड अस्पताल का वर्तमान में स्थिति बंजर पड़ी हुई है। जिन ठेकेदारों को काम मिला था उन्होंने सरकारी पैसों का दुरुपयोग करके अस्पताल को जर्जर हाल में पहुंचा दिया।

उन्होंने स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से पूरे अस्पताल का निरीक्षण करके अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू करने की मांग किया है। 500 बेडेड अस्पताल की निर्माण होने पर आसपास क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एवं लोगों को अपना इलाज कराने के लिए काफी सुविधा होगी।

Advertisements