सरायकेला Sanjay Mishra – जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला वासियों से सहयोग की अपील की है। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. उपायुक्त ने कहा मजबूत इच्छाशक्ति और सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने एवं अनुशासन में रहने से जिले में कोरोना पर सहजता से विजयी पाया जा सकता है. कोरोना संक्रमण की इस संकट में हम सभी जिलेवासी धैर्य बनाकर रहें। और आपसी सहयोग व समन्वय के साथ संक्रमण को परास्त करने का कार्य करेंगे. संक्रमण से सम्बंधित किसी प्रकार के खबर से पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें. किसी अति आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने के क्रम में फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का अनुपालन करें. डीसी ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने में आवश्यकता है। सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपलालन किया जाए. डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज एवं संभावित प्रसार को रोकने हेतू जिले में कोविड-19 के हेतु गठित विभिन्न को कोषागों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. आमजनों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडे इस हेतु कोविड-19 से सम्बंधित चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड-19 से सम्बंधित किसी प्रकार के जानकारी के आदान प्रदान एवं सहायता हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 79033 76620/ 06597234002/ 18003456461 बनाया गया है। जो 24×7 संचालित किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में हम सबों को खुद भी प्रयास करनी होगी। साथ ही सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप हमें जो एहतियात बरतनी है उसका इमानदारी पूर्वक पालन करना है. मास्क लगाएं, मास्क का प्रबंधन ठीक से करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, सैनिटाइजर या साबुन -पानी से हाथों की सफाई करते रहें, तो संक्रमण से बचा जा सकता है. घर में रहे सुरक्षित रहें, घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकले. डीसी ने बढ़ते संक्रमण पर सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की है.
— मन में डर न पालें, डर हमें कमजोर करती है- उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि मन में डर न पालें, क्योंकि डर हमें कमजोर करती है और यह समय कमजोर पड़ने की नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति, इरादों के साथ कोरोना संक्रमण महामारी से लड़ने का है. उन्होंने ने कहा ऐसा देखा जाता है कि भय से हमारे शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, यह नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर, मन-मस्तिष्क तथा इच्छाशक्ति को कमजोर करता है, जिससे कोरोना संक्रमण ही नहीं बल्कि शरीर में अनेक बीमारियां घर करने लगती है. ऐसी परिस्थिति में हमसबों को नकारात्मकता को तिरस्कार कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना चाहिए. जिला प्रशासन व सरकार आम व्यक्तियों के साथ है. कोरोना योद्धा संक्रमित व्यक्तियों को तमाम सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हैं. किसी भी लक्षण या शारीरीक अस्वस्थता पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से सलाह लें.
Advertisements
Advertisements